सुना है आज टेक्नोलॉजी के साथ साथ पैसे कमाने के तरीके भी काफी बढ़ चुके है।
अब आप internet की सहयता से घर बैठ ही पैसे कमा सकते है और वो भी बड़ी आसानी से ।
ऐसे बहुत सारे लोग भी है जो अभी तक internet से पैसा कमाने के बारे में नही जानते और कुछ लोगो का मानना है कि इंटरनेट से ज्यादा पैसा नही कमाए जा सकते।
इसलिए आज हम आपको Affiliate Marketing kaise kare और Affiliate Marketing kya है इसके बारे में बताने वाले है जिसकी सहयता से आप हजारों नही बल्कि लाखों रुपये तक कमा सकते है।
वो भी बड़ी आसानी से।
आज इंटरनेट की सहयता से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है।
जिसमे से Affiliate Marketing बहुत ही फायदेमंद है।
एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसे कमाने का और कोई दूसरा तरीका हो ही नहीं सकता ।
इसकी मदद से आप जितने चाहो उतने पैसे कमा सकते हो और यह बात सत प्रतिशत सत्य है। क्योंकि इसकी मदद से बहुत सारे लोग ऐसा कर रहे है।
Affiliate Marketing Kya hai और कैसे शरू करें
एफिलिएट मार्केटिंग बहुत ही आसान है अगर आप इसको अच्छे से समझ पाएंगे तो क्योंकि इसे हर वह व्यक्ति कर सकता है जो internet का उपयोग करता है।
Affiliate Marketing ख़ासकर उन blogger बन्दुओ के लिए भी एक बेहतर विकल्प है जिनका blog google adsense से किसी भी कारण वर्ष approved नही हो पाता है।
वह बहुत ही आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है।
जो लोग Affiliate Marketing का इस्तेमाल करते है वह लोग इसे google adsense से भी बेहतर मानते है क्योंकि इससे होने वाला मुनाफा google adsense से कई ज्यादा होता है।
चलिए बिना वक़्त गवाए अब बात करते है Affiliate Marketing kya है और Affiliate Marketing kaise kare इसके बारे में थोड़ा और डिटेल में जानेगे।
इस बारे में हम आपको आज पूरी जानकारी देंगे वो भी हिंदी में।
अगर आप Affiliate Marketing के बारे में जानना चाहते है साथ ही साथ उससे पैसे कमाने में इच्छुक हो तो इस Post को ध्यान से पढ़ें।
Affiliate Marketing Kya hai
ऑनलाइन समान बेचने वाली बहुत सी कंपनियां है जो affiliate Program चलती है।
जैसे कि amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank, ebay, etc
इनके affiliate Program को ज्वाइन करके कोई भी व्यक्ति उस वेबसाइट के किसी भी समान को किसी को भी बेच सकता है।
जिसके बाद उसको कमीशन मिलता है।
यह कमीशन अलग-अलग प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग होता है।
इसी प्रक्रिया को Affiliate Marketing कहते है।
आज कि इस दुनिया में अगर हमें कुछ भी समान खरीदना हो तो हमारे पास online और offline दो विकल्प होते है।
आज online shopping का चलन काफी तेज़ी से बढ़ रहा है।
क्योंकि आज-कल बहुत सारे लोग online ही समान खरीदना बेहद पसंद करते है।
ऑफलाइन बाजार की तुलना में ऑनलाइन समान की कीमत भी कम होती है।
इसलिए जो भी कंपनी अपने व्यापार को online लाना चाहती है वह affiliate Program जरूर चलाती है।
ताकि वह अपने सामान को अधिक से अधिक लोगो को बेच सके।
इसलिए वह affiliate Program कि सहायता से अधिक से अधिक लोगो को अपने साथ जोड़ती है।
और उनके द्वारा उनकी कंपनी के किसी भी Product को बेचने पर वो सामने वाले को commission देती है।
Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?
चलिए अब जानते है कि Affiliate Marketing kaise kare इसके विषय में।
Affiliate Marketing करने के लिए आपको सर्वप्रथम affiliate Program को join करना होता है।
इंटरनेट कि दुनिया पर आपको बहुत सारे affiliate Program मिल जायेंगे।
आप जिस तरह के सामान को बेचने में इच्छुक है उसी के affiliate Program को join करे।
तत्पच्छात आपको उस website पर उपस्थित किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए उस Product का link generate करना पड़ेगा ।
उसके बाद फिर उसे online Promote करना होता है और जब उस लिंक पर क्लिक करके कोई वो सामान खरीदता है तो उसके बाद आपको commission मिलती है।
जैसे किसी सेल्समेन को किसी सामान को बेचने के लिए कंपनी की तरफ से incentive याने की कमीशन दिया जाता है ठीक उसी प्रकार Affiliate Marketing कि सहयता से product को बेचने पर हमे Commission मिलता है।
इसलिए अगर आप किसी product को बेचने का हुनर रखते है तो यह काम आपके लिए पैसे कमाने का एक अच्छा प्लेटफार्म बन सकता है।
Affiliate Marketing kaise kare इससे सम्बंधित कुछ टर्म या शब्दावली के बारे में आपको बताना चाहेंगे ताकि आगे की जानकारी आप सभी को बहुत ही आसानी से समझ आ जाये।
Affiliate Program
जो भी ऑनलाइन वेबसाइट ऐसे Program चलाती है।
जिसकी मदद से वह उस वेबसाइट के किसी भी Product को प्रमोट करके बेचने के बाद commission देती है उन ऑनलाइन वेबसाइट के इन प्रोग्राम्स को एफिलिएट प्रोग्राम्स कहा जाता है।
जैसे कि amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank, ebay, etc
Affiliate Link
Affiliate Program से जुड़ने के बाद किसी सामान को बेचने के लिए हमे उसका एक लिंक generate करना पड़ता है। जिसे हम Affiliate Link कहते है।
Affiliates
जो लोग इन Program को ज्वाइन करते है और उस वेबसाइट के सामान को promote करके कमीशन कमाते है उन्हें ही Affiliates कहा जाता है।
Affiliate Marketing kaise kare -How to Start Affiliate Marketing
अब सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण सवाल आता है कि Affiliate Marketing kaise kare?
क्योंकि इसके लिए आपको प्रोडक्ट का प्रमोशन याने प्रचार करना पड़ता है।
जिससे वह ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे और आप उस प्रोडक्ट को बेच कर कमीशन कमा पाएं।
इसलिए अब हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताने वाले है जिसकी सहयता से आप बड़ी ही आसानी से Affiliate Marketing कर सकते है।
Affiliate Marketing kaise kare इसके अब हम 5 रास्ते बताएँगे कृपया ध्यान से पढ़े और एक भी पॉइंट को मिस न करे
Blogging
Affiliate Marketing करने के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है बहुत सारे ब्लॉगर Affiliate Marketing करके ढेरो पैसा कमाते है।
आप भी अपना एक ब्लॉग बनाकर affiliate markting कि शुरुआत कर सकते है।
1 अपने ब्लॉग के niche के अनुसार आप affiliate program join करके उस प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है।
2. किसी भी प्रोडक्ट का review लिखकर उसे प्रमोट कर सकते है।
3. अपने ब्लॉग दर्शक को किसी प्रोडक्ट को सुझा करके उसे promote कर सकते है।
Youtube
Affiliate Markting करने के लिए यह दूसरा सबसे शानदार विकल्प है क्योंकि आज कल लोग google के बाद सबसे ज्यादा Youtube देखना पसंद करते है।
जहाँ आपको बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक मिलता है वहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट बड़ी ही आसानी से promote कर सकते है।
1 जिन चीजों का इस्तेमाल आप वीडियो बनाते समय करते है उनका affiliate link आप description box में दे सकते है।
2. किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप उसका वीडियो बना सकते है।
3. अपने यूट्यूब दर्शक के लिए product का सुझाव दे सकते है।
Facebook page and facebook Group
यह तरीका उन लोगो के लिए ज्यादा कारगर हो सकता है जो लोगो facebook पर ज्यादा समय बिताते हैं।
साथ ही जिन लोगो के पास यूट्यूब चैनल और blog नही है वह भी अपना फेसबुक page और फेसबुक group बनाकर affiliate प्रोडक्ट को promote करके कमीशन कमा सकते है।
Also Read :- Facebook se Paise Kasie Kamaye
जो लोगो समर्टफोने का इस्तेमाल ज्यादा करते है उनके फ़ोन में whatsapp जरूर होता है।
इसलिए अगर आप चाहो तो आप whatsapp का उपयोग करके भी Affiliate Marketing बड़ी असानी से कर सकते है।
1 सबसे पहले कोई Affiliate program से जुड़े ।
2. उसके बाद जो लोगो ऑनलाइन समान खरीदना पसन्द करते है उनका एक समूह बनायें।
3. फिर उसके बाद Online आने वालीशानदार डील को ढूंढ करके उसका affiliate link अपने बनाये हुए whatsapp group में साझा कर दें।
आप twitter का प्रयोग करके भी Affiliate Marketing कि शुरआत कर सकते है।
यहां पर भी आपको अच्छा ख़ासा traffic मिलता है।
अगर आपके twitter अकाउंट पर आपके अच्छे ख़ासे followers है तो वहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट के affiliate link को promote करके कमीशन बना सकते है।
Affiliate Marketing kaise kare इसके अंतिम चरण में हम आपको Affiliate Marketing से जुडी कुछ बेहद ही जरूरी बाते बताना चाहेंगे।
Affiliate Marketing Program महत्वपूर्ण बातें
Affiliate link और google adsense का इस्तेमाल एक साथ भी किया जा सकता है।
-Affiliate Marketing से कमाये गये पैसे बैंक खाते में बड़ी सरलता से transfer किये जा सकते है।
-Affiliate program कोई भी ज्वाइन कर सकता है यह बिल्कुल मुफ्त होता है।
-Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास अपनी खुद वेबसाइट हो यह जरूरी नही। आपको product को बेचना है इसके लिए आप जिस मर्ज़ी method का प्रयोग कर सकते है।
-Affiliate program में आपको प्रोडक्ट को बेचने पर ही कमीशन यानी पैसा मिलता है।
-Affiliate program ढूंढने के लिए आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते है जैसे amazon affiliate program, flipkart affiliate program etc
♦ किसी भी वेबसाइट पर affiliate program उपलब्ध है या नही ये जानने के लिए उसके footer में affiliate program का लिंक चेक करें।
तो दोस्तो हमने आपको पूरे विस्तार तथा संछिप्त में बताने का प्रयास किया है या है किAffiliate Marketing kya है और Affiliate Marketing kaise kare.
आशा करता हूँ दोस्तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो ।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और इसे आपको जरूर मदद मिली होगी तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और इसके बाद भी आपको कोई भी समस्या आती है तो हमे Comment में अवश्य बतायें।
FAQ: Affiliate Marketing In Hindi
Affiliate Marketing kaise kare इसके संदर्ब में कुछ सवाल जो अधिकतर लोगो के मन में अभी भी आते होंगे तोह चलिए उसको भी सुलझाते है। क्योकि हमारा काम ही है आप सभी तक पूरी जानकारी पहुंचना और वो भी हिंदी भाषा में जो केवल हमारी वेबाइट jankariinhindi.com पर संभव है।
Affiliate Marketing kaise kare
इसका जवाब आपको ऊपर लेख में दे ही दिया है लेकिन फिर भी चलिए आपको बता देते है।
जी हाँ दोस्तों आप बिना किसी वेबसाइट के द्वारा भी Affiliate Marketing कर सकते हैं. आप YouTube, सोशल मीडिया इत्यादि के द्वारा Affiliate Marketing कर सकते हैं जहाँ आपको website कि जरुरत नहीं पड़ती है।
Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते हैं?
Affiliate Marketing कि कमाई की कोई भी सीमा नही हैं, भारत के अनेक ऐसे Affiliate Marketer है जो लाखों में कमा रहे हैं।
क्या फ्री में Affiliate Marketing कर सकते हैं?
जी हाँ आप मुफ्त में भी Affiliate Marketing कर सकते हैं, आप अपना खुद का एक ब्लॉग बना सकते हैं और उसमें आप प्रोडक्ट के Review लिख सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप YouTube चैनल के द्वारा भी मुफ्त में Affiliate Marketing कर सकते हैं.
.
[…] Affiliate Marketing जो की online पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा […]