Coding Kya Hai -Is Coding Profitable Full जानकारी in Hindi

स्वागत है दोस्तों  हमारे आज  के इस आर्टिकल में जिसका नाम है Coding Kya Hai .  

तो दोस्तों आपके पास कोई न कोई स्मार्टफोन जरूर होगा, और आप उसमे बहुत सारी चीज़े भी सर्च करते होंगे, अपने बहुत सारी वेबसाइट भी अपने स्मार्टफोन में चलाई होंगी, 

तो दोस्तों मै आप सभी से एक सवाल करना चाहता हू कि क्या आपको पता है कि ये Website और Software कैसे बनते हैं? 

अगर आपको नहीं पता तो कोई दिक्कत नहीं आपका भाई है न आपको सब जानकारी देने  के लिए। 

तोह ये सारे सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनते है Coding करके, जिसको कि एक डेवलपर ही समझ सकता है और बना सकता है। 

कंप्यूटर और मोबाइल में आजकल हर किसी की रूचि होती ही है, और आजकल हर कोई समय के साथ आगे बढ़ना चाहता है।  

अगर आप कंप्यूटर प्रोग्राम, मोबाइल एप, वेबसाइट्स, गेम्स या फिर सॉफ्टवेयर में जरा सी भी दिलचस्पी रखते है या किसी भी चीज़ को सीखने और करने की रूचि रखते हैं, तो पहले आप को प्रोग्रामिंग सीखना होगी। 

अब बात आती है की ये प्रोग्रामिंग क्या होती है। प्रोग्रामिंग लेंग्वेज का प्रयोग करके ही  प्रोग्राम बनाए जाते हैं।

हमारे कंप्यूटर, मोबाइल, और वो सभी Smart devices जिनका उपयोग हम करते हैं, उन सभी पर प्रोग्रामिंग का उपयोग किया जाता है।  

एक प्रोग्रामर बहोत मेहनत करके कोई भी प्रोग्राम का निर्माण करता है।  

वेबसाइट से लेकर सॉफ्टवेयर तक में बिना प्रोग्रामिंग और कोडिंग के कुछ भी संभव नहीं है। 

आज आपको इस आर्टिकल में Coding kya hai  कि जानकारी हिंदी में मिलेगी।

आजकल  सभी चीज़े स्मार्ट होती जा रही हैं, जैसे पहले हमे बैंक से पैसे निकलवाने के लिए  बैंक तक जाते थे , फिर ATM से हम पैसे निकालने लगे, और अब हम घर बैठे जब चाहे तब किसी को भी  बड़ी सरलता से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते है, और इसमें हमारा समय भी बहुत बचता है, और ज्यादा परेशानी भी नहीं होती है। 

तो चलिए जानते हैं कि Coding kya hai  और इसे कैसे आप सीख सकते हैं?  

Coding kya hai

Coding Kya Hai

Coding को प्रोग्रामिंग भी कहा जाता है।  

कंप्यूटर पर हम जो कुछ भी काम करते हैं वो सारा इसी के जरिए किया  जाता है।

 Coding के सहयता से ही कंप्यूटर को बताया जाता है कि उसे क्या करना है।

यानी कंप्यूटर जिस भाषा को समझता है उसे Coding कहा जाता है। 

अगर आपको Coding लैंग्वेज आती है तो आप बड़ी ही सरलता  से वेबसाइट्स या ऐप बना सकते हैं। 

इसके अलावा और भी कई ढेर सारी चीजें कोडिंग लैंग्वेज से की जा सकती हैं, जैसे कि Artificial intelligence और रोबोटिक्स। .

कंप्यूटर पर हमे कोडिंग या प्रोगरामिंग नजर नहीं आती है, हमे तो बस सामने की चीज़े दिखाई देती हैं, 

कोडिंग और प्रोग्रामिंग में फ्रंट एन्ड और बैक एन्ड होता है, जिससे हम कंप्यूटर और स्मार्टफोन का उपयोग बड़ी ही आसानी से कर पाते हैं। 

प्रोग्रामिंग की बहुत सारी लैंग्वेज होती है, कोई लैंग्वेज वेब डेवलपमेंट के लिए इस्तेमाल होती है तो कोई एंड्राइड ऐप्प डेवलपमेंट के लिए यूज़ कि जाती  है, जिसको की हर कोई व्यक्ति बिना कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के ज्ञान के बिना नहीं कर सकता है। 

प्रोग्रामिंग या कोडिंग करने के लिए आपको इसका अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। 

प्रमुख कोडिंग लैंग्वेज

Popular Coding Language

कुछ कोडिंग लैंग्वेज हैं जो ज्यादा उपगोय में आती हैं. जिसमे से कुछ के नाम नीचे दिए गए है। 

  • C-Language
  • C++
  • Java Script
  • HTML
  • CSS
  • PHP
  • MYSQL
  • JAVA
  • .NET
  • RUBY
  • PYTHON
Also Read :- Hacking in Hindi

कोडिंग कैसे सीखें ?

Coding Kaise Seekhe

दोस्तों आपने ये तो जानकारी प्राप्त कर ही ली है कि Coding kya hai , अगर आपकी रूचि कंप्यूटर में है और अगर आप कोडिंग या प्रोग्रामिंग सीखना चाहते हैं, तो हम आपको बातयेंगे कि आप Coding kaise seekh sakte hai . 

कोडिंग सीखने के लिए आपको सबसे पहले तो शुरू से मेरा मतलब है कि बेसिक चीज़ों से शुरू करना होगा , 

दोस्तों ये जरुरी नहीं है, कोडिंग या प्रोग्रामिंग करने के लिए आपके पास कोई Software इंजीनियर की डिग्री होनी ही चाहिए।  

अगर आपके पास डिग्री नहीं है, तो कोई बात नहीं आप फिर भी कड़ी मेहनत करके प्रोग्रामिंग या coding सीख सकते हैं। 

प्रोग्रामिंग या कोडिंग

कोडिंग या  प्रोग्रामिंग सीखने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है, बस आपको सब कुछ अपने दिमाग के हिसाब से करना होगा , और अगर आप ऐसा करने में सफल होएंगे तो coding में माहिर होने  से कोई नहीं रोक सकता। 

वैसे आपको तो ये पता ही होगा कि कोई भी चीज़ को अगर हमे अच्छे से सीखना है तो उसके लिए हमे वो चीज़ बहुत ध्यान लगा कर करनी चाहिए , और कोडिंग में भी कुछ ऐसा ही करना होता है। 

दोस्तों कोडिग के लिए आपको English भी आनी चाहिए , मतलब आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश समझ में आनि चाहिए  तभी आप इसे सीख सकते हैं, क्योकि इसमें सबसे ज्यादा English Words का प्रयोग किया जाता है, और सभी चीज़े इंग्लिश में ही लिखनी होती है जिसे हम कोड करना कहते है। 

कोडिंग सीखने के लिए आपको शुरूआती चीज़ों जैसे C++ कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए और HTML Web Development  के लिए आनि चाहिए। 

ऑनलाइन और ऑफलाइन कोडिंग

आप ऑफलाइन और online दोनों तरीको से कोडिंग सीख सकते हैं।  

बस आपमें सीखने  का एक जूनून होना चाहिए। 

Offline Coding कैसे सीखे?

ऑफलाइन कोडिंग सीखने के लिए आपको, कोई कोचिंग क्लास जहाँ पर प्रोग्रामिंग सिखाई जाती है वहां जाकर coding कि जानकारी या बोले तो ज्ञान अर्जित कर सकते है। 

या फिर  प्रोग्रामिंग  कि किताब से कोडिंग सीख सकते हैं, 

अगर आपको कोई कोचिंग के बारे में ना पता हो तो आप आपने कोई दोस्त या सम्बन्धी की साहयता ले सकते हैं या google पर भी सर्च करके पता कर  सकते हैं.

Online Coding कैसे सीखे?

ऑनलाइन कोडिंग सीखने के लिए बहुत ढेर सारी वेबसाइट हैं, जिनसे आप बड़ी ही सरल भाषा में  कोडिंग सीख सकते हैं। 

बहुत सारी वेबसाइट हैं जो मुफ्त में कोडिंग और प्रोग्रामिंग सिखाती हैं, और बहुत सी एसी भी हैं, जिनमे आपको पैसे देने की जरूरत पड़ती हैं। 

जैसे w3schools.com, codewithharry.com, www.tutorialspoint.com  

कोडिंग सीखने के लिए वेबसाइट

कोडिंग सीखने के लिए वेबसाइट

अब हम Coding Kya Hai इसके बारे में बहुत सी बाते जान ही गए है तो अब आपको बताएँगे कुछ वेबसाइट जिससे आप Coding सीख सकते है। 

कोडिंग सीखने के लिए कौन सा लैपटॉप लें?

कोडिंग सीखने के लिए कौन सा लैपटॉप लें?

अगर आपको C लैंग्वेज सीखना है तो आप किसी भी लैपटॉप का उपयोग कर सकते है  जो एकदम सिंपल हो उसे ले सकते है जैसे की 2GB RAM वाला भी होगा तो भी चलेगा। 

Lenovo IdeaPad Slim 3 Intel Celeron N4020 14” (35.56cm) HD Thin & Light Laptop (4GB/256GB SSD/Windows 11/MS Office 2021/2Yr Warranty/3months Game Pass/Platinum Grey/1.5Kg), 81WH007KIN

Lenovo IdeaPad Laptop

मेरे सुझाव से आपको इसके लिए ये लैपटॉप सही रहेगा। 

लेकिन अगर आप नया लैपटॉप खरीदना ही चाहते है तो ऐसे में आपको कम से कम i3 प्रोसेसर, 4GB RAM या 8GB RAM और SSD कार्ड वाला ही लैपटॉप खरीदना ही एक बेहतरीन विकल्प रहेगा जिससे आपको कोडिंग सीखने में बहुत साहयता रहेगी।

ASUS VivoBook 14 (2021), Intel Core i5-1035G1 10th Gen, 14-inch (35.56 cms) FHD Thin and Light Laptop (8GB/512GB SSD/Office 2021/Windows 11/Integrated Graphics/Silver/1.6 Kg), X415JA-EB521WS

ASUS VivoBook 14 (2021)

जैसे आप ये वाला लैपटॉप ले सकते है।  

कोडिंग आने के लाभ

एक बार आपको अच्छी तरह से कोडिंग करना  आ जाए तो उसके बाद आप निम्नलिखित चीज़ें बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। 

Coding Kya Hai  को और अच्छे से जानने के लिए नीचे इसके लाभ पढ़ लीजिये –

  • कोडिंग सीखना आज के दौर की सबसे महत्वपूर्ण बात है। आज की 5G कि दुनिया में कोडिंग एक ऐसी स्किल है, जिसकी डिमांड अभी के समय सबसे अधिक है।
  • एक Coder /कंप्यूटर प्रोग्रामर के पास नौकरी के सुनहरे अवसर मौजूद होते है, वे अपनी स्किल्स के जरिये बहुत अच्छा पैसा भी कमाते हैं।
  • कोडिंग की मदद से आप वेबसाइट, ऐप और वीडियो गेम भी बना सकते हैं। वही आप दूसरे के लिए काम करके भी अच्छे  पैसा कमा सकते हो ।
  • कोडिंग के लिए LOgical Thinking की आवश्यकता होती है, आपको कंप्यूटर में स्टेप बाई स्टेप कमांड को लिखना होता है। ऐसा करने से व्यक्ति की किसी भी समस्या को हल करने की क्षमता में भी सुधार होता है।

कोडिंग सीखने के लिए विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालय

Coding Kya hai और Coding Kaise Seekhe  जानने के साथ-साथ आपका यह भी जानना अतिआवश्यक है कि कोडिंग सीखने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं, हम बताएँगे  उनके नाम कुछ  इस प्रकार हैं:

  • Harvard University
  • Cambridge University
  • Massachusetts Institute of Technology
  • Princeton University
  • California University
  • Columbia university
  • University of Toronto
  • National University of Singapore
  • kernel university
  • Duke University

कोडिंग सीखने के लिए भारत की टॉप विश्वविद्यालय

Coding Kya Hai  को और विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट  है उसे जरूर पढ़े –

  • Vellore Institute of Technology
  • Banaras Hindu University (BHU), Varanasi
  • IIIT Hyderabad
  • National Institute of Technology, Tiruchirappalli
  • IIT Madras
  • LNM Institute of Information Technology
  • Delhi Technological University
  • Dhirubhai Ambani Institute of Information & Communication Technology
  • Indian Institute of Information Technology Allahabad
  • Indraprastha Institute of Information Technology, Delhi

करियर व सैलरी

coding kya hai इसके बारे में सम्पूर्ण जानकरी आपको मिल  तो अब आपके  सवाल आएगा की आखिर coding सीख  कर हमे सैलरी कितनी मिलेगी आखिर हम coding सीख कर कितना कमा पाएंगे।  

 तो इन प्रश्नो के उत्तर हम देंगे आपको वो भी  इसी आर्टिकल में बड़े ही आसान शब्दों में। 

कोडिंग सीखकर आप बड़े कॉर्पोरेट संस्थानों अथवा कंपनियों  में सॉफ्टवेयर एप डेवलपर, वेब डेवलपर, computer system engineer, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, business intelligence analyst, कंप्यूटर प्रोग्रामर, software quality analyst आदि नौकरी भी कर सकते हैं। 

एक अच्छे नए कोडर की भारत में  सैलरी शुरुआत महीने की INR 18-20 हज़ार से प्रारम्भ हो सकती है।

FAQs

फ्री में कोडिंग कैसे सीखें?

: Codeacademy , CodeAvengers, CodeSchool  आदि वेबसाइट की मदद से आप मुफ्त में coding सीख सकते है ।

कोडिंग कैसे सीखें?

कोडिंग सीखने के लिए आपको कम से कम एक प्रोग्रामिंग या स्क्रिप्ट लैंग्वेज सीखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे कई ढेर  सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं, जहाँ से आप मुफ्त में ये सारी चीजे सीख सकते हैं।

कोडिंग भाषा क्या है?

कोडिंग मूल रूप से कंप्यूटर की भाषा होती है जिसका प्रयोग ऐप्स, वेबसाइट और सॉफ्टवेयर बनाने में किया जाता है।

कोडिंग सीखने से क्या फायदा है?

coding सीखने का  महत्वपूर्ण फायदा यह है कि इससे आपकी लॉजिकल थिंकिंग पॉवर बढ़ती है, आपकी प्रॉब्लम सोल्विंग पॉवर अच्छी होती है और फोकस और कंसंट्रेशन भी घनिस्ट मजबूत होती है और भी ढेर सारी फायदे है Coding सीखने के ।

कंप्यूटर में कितने प्रकार की भाषाएं होती है?

उत्तर कंप्यूटर भाषा को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है।
1. machine language
2. assembly language

कोडिंग सीखने के लिए और क्या होना चाहिए?

कोडिंग करने के लिए यह आपको बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि आप डिग्री करें, कोडिंग में महारत हासिल करने के लिए   ऑनलाइन टुटोरिअल्स या इंस्टीट्यूट आपकी सहयता कर सकते हैं। 

कोडिंग की इस दुनिया में आपको सर्वप्रतम HTML और CSS को सीखना अतिआवश्यक होगा, जिसके जरिए आप केवल बुनियादी वेबसाइटों  का निर्माण  कर सकते हैं।

आशा है कि इस आरट्रीक्ले से आपको Coding Kya Hai और Coding  Kaise Sikhe  इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद  आया है तो  दोस्तों तक अवश्य शेयर करे ताकि उनकी  भी  सहयता हो जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *