Current Affair 30 December 2022

Q . अभी किस देश ने विश्व की पहली पुरी तरह से काम करने वाली सैंड बैटरी स्थापित की है ?

Which country has set up the world’s first fully functional sand battery?

a) डेनमार्क / Denmark 

b) फ़िनलैंड / Finland 

c) न्यूजीलैंड / new zealand 

d) ऑस्ट्रेलिया /Australia

Answer:-  b) फ़िनलैंड / Finland 

  • फ़िनलैंड ने अपने शहर कंकंपा में विश्व की पहली पूरी तरह से काम करने वाली सैंड बैटरी स्थापित की है। 
  • सैंड बैटरी एक ही बार में महीनो भर की हरित ऊर्जा याने की ग्रीन एनर्जी का भंडारण करने में सक्षम है। 
  • इस सैंड बैटरी में तप्या ऊर्जा याने की थर्मल एनर्जी का भंडारन किया जाता है मतलब स्टोर किया जाता है जिसके लिए रेत या रेत जैसी सामग्री का उपयोग किया जाता है। 
  • ये जो बैटरी है वो रेत में ऊर्जा को उष्मा के रूप में स्टोर करती है जिसका उपयोग घरो में ऊष्मा के रूप में किया जा सकता है। 
  • एक और बात आप इसमें एक बार में एक महीने तक कि एनर्जी को स्टोर कर सकते है। 
  • इसमें फ़िनलैंड कि बात हो रही है तोह चलिए इसके बारे  भी कुछ जान लेते है। 

Finland Facts

  • finland कि  capital :- Helsinki 
  • फ़िनलैंड को झीलों का देश भी कहते है। 
  • इसकी करेंसी यूरो है। 
  • प्रधानमंत्री है Sanna Marin

अगर आपको याद होगा यूनाइटेड नेशन ने जो अभी “World happiness Index 2022” जारी किया था उसमे फ़िनलैंड पहले नंबर पर है। 

उसी लिस्ट पर भारत 136 नंबर पर था। 

और अभी Global Sustainable Development Report 2022 मे उसमे भी “Finland ” टॉप पर रहा था। 

उसी लिस्ट पर भारत 121वे स्थान पर था। 

Novel Tomb of Sand

Sand energy से आपको जरूर याद आएगा  एक नॉवेल जिसका नाम “Tomb of Sand” Novel by Geetanjali Shree  बुक  के लिए उन्हें 2022 का बुकर पुरुष्कार मिला था। 

उनके साथ एक और Translator थी जिनका नाम था Daisy Rockwell . 

चलिए आप सभी से अब मै एक सवाल करता हु।  

क्या आप बता सकते है कि दुनिया का सबसे ऊँचा रेट महल कहा पर बनाया गया था ?

अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं हम है न  आपको बताने के लिए तो इसका आंसर है “Denmark” में। 

और भारत का सबसे पहला sand dune park मिलेगा “Goa” में। 

अगर मै आपसे पूछू भारत कि पहली lithium ion cell Factory  का उद्घाटन 2022 में ही कहाँ पर किया गया था तो इसका उत्तर होगा “Tirupati, Andhra Pradesh”.

आपको यह याद रखना होगा अगर आपसे कोई पूछें भारत कि पहली “lithium refinery” कहा पर शुरू हुई है  तो फिर उत्तर होगा “Gujarat” में। 

ये थोड़ा सा अंतर है दोनों प्रश्नो में याद रखना इसको। 

Q. Dec 2022 में किसने इजरायल के PM के रूप में शपथ ली ? 

Who was sworn in as the PM of Israel in Dec 2022 ?

a) सित्विनी राबुका / Sitwini rabuka 

b) मेटे फ्रेडरिक्सन/ Mate frederiksen 

c) लियो वरादकर/ Leo Varadkar

d) बेंजामिन नेतन्याहू / Benjamin netanyahu

Answer:- d) बेंजामिन नेतन्याहू / Benjamin netanyahu

बेंजामिन नेतन्याहू / Benjamin netanyahu

Benjamin Netanyahu ने अभी 29 December 2022 को ही छठवी बार ही Israel के प्रधानमत्री के रूप में शपत ली है। 

उन्होंने Yair Lapid का स्थान लिया। 

उनकी पार्टी का नाम है “Likud” पार्टी। 

Israel की संसद को नेसेट के नाम से भी जाना जाता है। 

Israel की राष्ट्रीय मुद्रा न्यू इज़राइली शेकेल (NIS) है ।

Israel के नये राष्ट्रपति इसाक हरजोग है। 

Q . अभी हाल ही में एक महान फुटबॉलर पेले का निधन हो गया वह किस देश के फुटबॉलर थे ?

Legendary footballer Pele passed away. He was the footballer of which country?

a) स्पेन / spain 

b) ब्राज़ील /Brazil

c) अर्जेंटीना / Argentina

d) साउथ अफ्रीका /South Africa

Answer:- b) ब्राज़ील /Brazil

पेले ब्राज़ील महान फुटबॉलर 

  • पेले का 83 वर्ष कि उम्र में निधन हो गया। 
  • 2021 में पेले को कैंसर होने का पता चला था और अभी इनका निधन हो गया। 
  • पेले ने ब्राज़ील के लिए 92 मैच में 77 गोल किये। और साथ ही  3 FIFA World Cup जीते। 

वैसे तो यह प्रश्न निधन वाला है परन्तु ये एक महान फुटबॉलर थे तो अभी FIFA World Cup चर्चित में रहा है तो चलिए उसको भी थोड़ा जान लेते है। 

FIFA World Cup

अभी   FIFA Men’s World Cup 2022 हुआ था जो की इसका 22वा संस्करण था। 

FIFA Men’s World Cup 2022 Qatar में हुआ था। 

इसको Argentina ने जीता है France को हराकर के । 

Argentina ने तीसरी बार ये खिताब जीता है। 

इसमें 3 Award आपको याद रखना है 

  • GOLDEN BALL –  Lionel Messi
  • GOLDEN BOOT  – Kylian Mbappe 
  • GOLDEN GLOVES – Emiliano Martinez

FIFA का Headquarters  Zürich, Switzerland में है और इसके अध्यक्ष है Gianni Infantino .

Q . हाल ही में किस राज्य में स्थित निर्वाचन क्षेत्र धर्मदम भारत का पहला पूर्ण पुस्तकालय निर्वाचन क्षेत्र घोषित हुआ ?

In which state the constituency Dharmadum has been declared as India’s first full library constituency

a) कर्नाटक /Karnataka 

b) तेलंगाना / Telangana 

c) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

d) केरल /Kerala

Answer:- d) केरल /Kerala

  • Kerala के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का निर्वाचन क्षेत्र धर्मदम भारत का पहला पूर्ण पुस्तकालय निर्वाचन क्षेत्र बन गया है।
  • केरल जो भारत में 100% literacy रेट का दर्जा हासिल करने वाला पहला राज्य था, शायद भारत का एकमात्र ऐसा राज्य भी है जहाँ हर गाँव में एक पुस्तकालय है।
  • Puduvayal Narayana Panicker को भारत में पुस्तकालय आंदोलन के जनक के रूप में भी जाना जाता है।
  • उन्होंने 1945 में केरल में लगभग 50 छोटे पुस्तकालयों के साथ लाइब्रेरी movement  शुरू किया जो कि  हजारों पुस्तकालयों के एक बड़े नेटवर्क में विकसित हुआ।
  • साल 2017 में, PM  नरेंद्र मोदी ने 19 जून को उनकी पुण्यतिथि को भारत में राष्ट्रीय पठन दिवस के रूप में घोषित किया। 
  • भारत में राष्ट्रीय पठन महीना (National Reading Month) के रूप में भी मनाया जाता है।

Q. हाल ही में किस IIT ने ‘स्वस्थ गर्भ’ एप को बनाया है ? 

Which IIT has developed the ‘Swasth Garbh’ app?

a) IIT – रूडकी 

b) IIT- हैदराबाद

c) IIT – मद्रास

d) IIT – कानपूर

Answer:- a) IIT – रूडकी 

IIT रुड़की और दिल्ली एम्स के शोधकर्ताओं ने मिलकर एक ऐसा मोबाइल ऐप विकसित किया है जो देश में गर्भवती महिलाओं के जीवन को आसान बना सकता है।

स्वस्थगर्भ ऐप में इतने सारे फीचर्स शामिल किए गए हैं कि अब गर्भवती माताएं अपने होने वाले बच्चे का आराम से इंतजार कर सकती हैं। 

क्योंकि, अब उन्हें हर छोटी-मोटी समस्या के लिए अस्पताल के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

उनके मोबाइल पर रियल टाइम आधार पर चिकित्सा सलाह उपलब्ध होगी। 

डॉक्टरों के लिए अपने रोगियों के संपर्क में रहना और प्रसव पूर्व बेहतर निगरानी प्रदान करना भी आसान होगा।

Q. पूरे भारत में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकरण के लिए रेल मंत्रालय द्वारा कौन सी योजना शुरू की गई है ?

Which scheme has been launched by the Ministry of Railways to modernise railway stations across India?

a) आधुनिक भारत स्टेशन योजना / Modern india station plan 

b) अमृत भारत स्टेशन योजना / Amrit Bharat Station Scheme 

c) नवभारत स्टेशन योजना / Navbharat station plan

d) स्वच्छ भारत स्टेशन योजना / Swachh Bharat Station Scheme

Answer:- b) अमृत भारत स्टेशन योजना / Amrit Bharat Station Scheme 

अमृत भारत स्टेशन योजना के मुख्या उद्देश्य :-

  • इस योजना कि मदद से स्टेशनों में रूफटॉप प्लाजा, बड़े प्लेटफॉर्म, गिट्टी रहित ट्रैक और 5G कनेक्टिविटी के प्रावधान शामिल होंगे।
  • यह योजना उन सभी पिछली पुनर्विकास परियोजनाओं को कवर करेगी जहां काम शुरू होना बाकी है।
  • योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करना है और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान को लागू करना है।
  • Zonal रेलवे को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति द्वारा चुनिंदा स्टेशनों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • मॉडल में स्टेशनों के कम लागत वाले पुनर्विकास के बारे में सोचा गया  है जिसे समय सीमा के तरीके से किया जा सकता है।
  • इस योजना का उद्देश्य पुरानी इमारतों को लागत-कुशल तरीके से स्थानांतरित करना है ताकि उच्च प्राथमिकता वाले यात्री संबंधी गतिविधियों के लिए जगह खाली की जा सके और भविष्य में विकास किया जा सके।
  • इन स्टेशनों के बनाने का उद्देश्य तेजी से पुनः  विकास करना है।

Q . किस राज्य में हाल ही में धनु जात्रा उत्सव मनाया गया ?

In which state is the Dhanu Jatra festival celebrated?

a) ओडिशा / Odisha

b) सिक्किम / Sikkim

c) केरल / Kerala 

d) तेलंगाना/ Telangana

Answer:- a) ओडिशा / Odisha

 Important Facts

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिन का ये उत्सव की शुरुआत के साथ पूर्वी राज्य के लोगों को बधाई दी। 

यह महोत्सव दो साल के बाद दोबारा से शुरू हुआ।

इस महोत्सव में लाखों लोगों के दिलों को छूने वाली लोक कलाओं के जरिये भगवान श्री कृष्ण से जुड़े प्रसंगों को दिखाया जाएगा।

‘धनु यात्रा’ के बारे में कुछ रोचक जानकारी 

  • ‘धनु यात्रा’, जो कि बुराई पर अच्छाई की जीत का चिन्ह है, यह 1947-48 में देश की आजादी के जश्न के हिस्से के रूप में बरगढ़ में अस्तित्व में आई और इसे हर साल आयोजित भी  किया जाता है।
  • यह ‘धनु यात्रा’ ओडिशा की संस्कृति से भी जुड़ी हुई  है।
  • यह एक ओपन-एयर थिएटर त्यौहार है जो 5 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा तक फैला हुआ है और साथ ही साथ इसमें एक गांव और एक शहर भी शामिल है।
  • पुराणी परंपरा के अनुसार पूरे 11 दिनों के लिए, बरगढ़ के लोग राजा कंस के आदेश को मानते हैं और जिला प्रशासन को नहीं।

उत्सव की पृष्ठभूमि

  • धनु यात्रा वर्ष 1947-48 की कटाई के मौसम के बाद, भारत की आजादी के ठीक पश्चात ब्रिटिश कुशासन के अंत के लिए समाज में खुशी के माहौल के रूप में शुरू की गई थी। 
  • तब से लेकर अब तक यह हर वर्ष धान की कटाई के बाद  किया जाता है, जो इस इलाके की प्रमुख फसल है।
  • यह पौषसुक्ला के पांचवे दिन से शुरू होकर पौषपूर्णिमा पर अंत होता है।
  • 11 दिनों के दौरान बरगढ़ शहर का पूर्ण क्षेत्र और बरगढ़ ब्लॉक के आस-पास के उप-शहरी हिस्से  कंस के राज्य ‘मथुरा नगरी’ में परिवर्तित हो जाते हैं।
  • महोत्सव की शुरुआत एक नाटक से होती है जिसमें वासुदेव के साथ बहन देवकी के विवाह पर क्रोधित कंस द्वारा मथुरा के सम्राट उग्रसेन का पतन होता है।
  • यह महोत्सव राक्षस राजा कंस की मृत्यु और उग्रसेन को सिंहासन की बहाली के साथ अंत होता है।

Q. मध्यप्रदेश में कहाँ अटल बिहारी वाजपेयी जी का स्मारक बनाया जाएगा ? 

Where will the memorial of Atal Bihari Vajpayee be built in Madhya Pradesh?

a) ग्वालियर/ Gwalior 

b) जबलपुर/ Jabalpur 

c) इंदौर/ Indore

d) NOT

Answer:- a) ग्वालियर/ Gwalior

ग्वालियर शहर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म स्थान है।

सिरोल क्षेत्र में पूर्व Prime Minister Atal Bihari Vajpayee के स्मारक के निर्माण के लिए तकरीबन 4,050 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है।

पिछले वर्ष 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Gwalior में एक भव्य स्मारक बनाने की घोषणा की थी।

चलिए अटल बिहारी वाजपेयी जी के बारे में कुछ बाते जानते है 

  • पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। 
  • अटल जी 1990 के दशक के अंत में और 2000 के दशक की शुरुआत में केंद्र में भाजपा का नेतृत्व किया और 6 साल तक भारत के प्रधानमंत्री भी बने रहे।
  •  उनकी B.A. तक की पढ़ाई Gwalior के विक्टोरिया कॉलेज में हुई । 
  • वह पढ़ाई के दौरान सामाजिक गतिविधियों से जुड़ गए। 
  • वर्ष 1980 में, अटल जी ने भारतीय जनता पार्टी बनाने में मदद की और इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य किये ।

Q . हाल ही में किस पुरुष क्रिकेटर को आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के लिए नामांकित किया गया है ?

Which male cricketer has been nominated for the ICC Emerging Cricketer of the Year 2022?

a) सूर्यकुमार यादव/ Suryakumar Yadav

 b) ईशान किशन/ Ishan Kishan

c) अर्शदीप सिंह / Arshdeep Singh 

d) ऋषभ पंत /Rishabh Pant

Answer:- c) अर्शदीप सिंह / Arshdeep Singh 

पुरषो में अर्शदीप सिंह को और महिला में  रेणुका ठाकुर जो की एक तेज गेंदबाज है  और यास्तिका भाटिया जो की एक बल्लेबाज है  nominate किया गया।

अभी तो इन्हे नॉमिनेट किया है अब देखो आगे क्या होता है अगर मिलता है तो वो वाला प्रश्न हमारे लिए ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होगा।

ICC Fact 

स्थापना :- 1909 

हेडक्वाटर :- Dubai

Chairman = ग्रेग बर्कले 

CEO – ज्योफ एलार्डिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *