Current Affairs 1 January 2023 In Hindi

Q. Jan 2023 में किसे इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी / सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है ?

Who has been appointed as the MD/CEO of Indian Overseas Bank in Jan 2023?

a) अजय कुमार श्रीवास्तव / Ajay Kumar Srivastava 

b) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव / Praveen Kumar Srivastava

c) भास्कर बाबू / Bhaskar Babu

d) दिनेश कुमार शुक्ला / Dinesh Kumar Shukla

Answer :- a) अजय कुमार श्रीवास्तव / Ajay Kumar Srivastava

Current Affairs 1January 2023

नई भूमिका लेने से पूर्व , श्रीवास्तव बैंक में Executive Director के रूप में कार्य करते थे।

वह यह स्थान पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता का लेंगे जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त हो रहा है।

श्रीवास्तव जी ने अपने बैंकिंग के  करियर का प्रारंभ 1991 में इलाहाबाद बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में किया था। वह 27 साल की सेवा के पश्चात अक्टूबर 2017 में इंडियन ओवरसीज बैंक में शामिल हुए।

Indian Overseas Bank

यह भारत सरकार के स्वामित्व वाला एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है

Indian Overseas Bank की स्थापना 1937 में एम. चिदंबरम चेट्टियार ने की थी।

 इसका राष्ट्रीयकरण 1969 में भारत सरकार द्वारा किया गया था।

बैंक की शाखाएं और कार्यालय सिंगापुर, हांगकांग, थाईलैंड और श्रीलंका में  हैं। 

मुख्यालय: चेन्नई

बैंक की टैगलाइन: Good People to Grow With

Q . हाल ही में सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार किसने संभाला ?

Who took over the additional charge of Director General of Border Security Force

(a) अनीश दयाल सिंह / Anish Dayal Singh 

b) सुजॉय लाल थाउसेन /Sujoy Lal Thousen 

c) अतुल करवाल / Atul Karwal

d) शीलवर्धन सिंह / Sheel Vardhan Singh

Answer :- b) सुजॉय लाल थाउसेन /Sujoy Lal Thousen

BSF के वर्तमान Director General पंकज कुमार सिंह 31 दिसंबर 2022 को रिटायर होंगे।

सुजॉय लाल थाउसेन मध्य प्रदेश कैडर के 1988 बैच के अधिकारी हैं और BSF के नियमित डीजी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक BSF डीजी का ‘additional charge’ संभालेंगे।

पिछले वर्ष , पंकज कुमार सिंह की BSF नियुक्ति ने एक इतिहास रचा था जहां एक पुत्र और पिता को देश में एक अर्धसैनिक बल के उच्चस्तर पद पर नियुक्त किया गया था। 

उनके पिता प्रकाश सिंह जी , 1959 बैच के एक रिटायर IPS अधिकारी थे। 

उन्होंने जून 1993 से जनवरी 1994 तक BSF के Director General के रूप में नेतृत्व किया।

Border Security Force

सीमा सुरक्षा बल की स्थापना 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के पश्चात 1 दिसंबर 1965 को हुई थी। 

यह बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा बल है।

BSF को देश की ‘पहली रक्षा पंक्ति’ के रूप में भी जाना जाता है। 

यह सीमा बल केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आता है।

यह 7 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में से एक है, जो केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। 

अन्य CAPF हैं; 

  • असम राइफल्स, 
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), 
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), 
  • भारत तिब्बत सीमा बल (ITBP), 
  • राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) 
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB)।

BSF देश का एकमात्र ऐसा सेना बल है जिनके पास ऊंट की टुकड़ी और ऊंट सवार बैंड है।

BSF दुनिया का एकमात्र ऐसा बल है जिनके पास पूर्ण महिला ऊंट सवारी दस्ते हैं।

यह  एकमात्र CAPF है जिसके पास पूर्ण जल विंग, वायु विंग और यहां तक कि अपनी स्वयं की एक तोपखाना रेजिमेंट भी है।

BSF का आदर्श वाक्य: मृत्यु पर्यत कर्तव्य – Duty Till Death

मुख्यालय: नई दिल्ली

पहले Director General: KF Rustomjee

Q . हाल ही में विश्व ब्लिटज शतरंज चैंपियनशिप में (2 पदक जीतने वाले इतिहास में पहले भारतीय कौन बने हैं ?

Who has become the first Indian in history to win 2 medals in the World Blitz Chess Championship?

a) तानिया सचदेव/ Tania Sachdev 

b) आदित्या मित्तल / Aditya Mittal 

c) कोनेरू हंपी / Koneru Humpy 

d) S विजय लक्ष्मी /S Vijay Laxmi

Answer:- c) कोनेरू हंपी / Koneru Humpy

  • कोनेरू हम्पी ने 30 दिसंबर 2022 को सिल्वर मैडल जीता है। 
  • उन्होंने ये पदक FIDE World Blitz Chess Championship प्रतियोग्यता में जीता है। 
  • इन्होने 2019 में इससे पहले विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप जीती थी ।
  • वैसे अगर कोई आपसे पूछे वर्ल्ड चैस डे कब मानते है तोह इसका जवाब होगा 20 जुलाई को। 
  • अगर आपसे पूछे की भारत के पहले chess मास्टर कौन है तो इसका उत्तर होगा विश्वनाथ आनंद जी जिनकी autobiography का नाम Mind Master है।
  • इन्होने 1991-92 में  राजीव गाँधी खेल रतन का पुरुष्कार जीता था , जिसके अब मेजर ध्यानचंद खेल पुरुस्कार कहते है। 
  • इसकी पुरुस्कार राशी को 7.5 लाख से  बढाकर 25 लाख रूपए तक कर दिया है। 
  • अगर हाल ही में पूछे की मेजर ध्यानचंद खेल पुरुस्कार 2022  किसे मिला तो जवाब होगा Sharath Kamal Achanta जो की Indian table tennis player है। 
  • Sharath Kamal Achanta जी  तमिलनाडू से है। 
  • अगर पूछे की पहली महिला grandmaster का नाम बताइये तो उत्तर होगा S विजय लक्ष्मी। 
  • भारत में पहली chess अकादमी कहा खिली है तोह उत्तर होगा भुबनेश्वर में। 
  • आप सभी ने chess board देखा होगा तोह उससे जुड़ा एक सवाल आ सकता है की बताइये chess बोर्ड  खांचे कितने है तोह उत्तर होगा – 204 

Q. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के किस शहर में मेगा डेयरी का उद्घाटन किया ?

Union Home Minister Amit Shah inaugurated Mega Dairy in which city of Karnataka?

a) मंडया/ Mandya 

b) बल्लारी / Ballari 

c) मैसूर / Mysore 

d) शिमोगा / Shimoga

Answer:-a) मंडया/ Mandya

हमारे होम मिनिस्टर अमित शाह ने कर्नाटक के मंडया में मेगा डेयरी का उद्घाटन किया है। 

यह हर दिन 10 Lakh लीटर दूध को प्रोसेस करेगा और इसकी क्षमता 14 Lakh लीटर प्रतिदिन तक बढ़ाने की होगी। 

आपको बता दूं कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और सहकारिता मंत्रालय अगले 3 सालों में देश के हर पंचायत में प्राथमिक डेयरी स्थापित करेगा। 

260 करोड रुपए की लागत से यह मेगा डेयरी का उद्घाटन भी किया गया है। 

और अमित शाह जी से आपको याद होगा अभी इन्होंने बीएसएफ की प्रहरी एप्लीकेशन को लॉन्च किया था ।

वैसे अभी वर्ल्ड डेरी सम्मिट 2022 का आयोजन हुआ था कहां पर ग्रेटर नोएडा में

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने मीनेश शाह को अपना एमडी नियुक्त किया है।

और वर्ल्ड मिल्क डे तो आप जानते ही हो 1 जून को मनाते हैं और नेशनल मिल्क डे 20 नवंबर को

किसकी जयंती को? 

तो भारत की श्वेत क्रांति के जनक फादर ऑफ व्हाइट रिवॉल्यूशन के नाम से जाने वाले डॉ वर्गीज कुरियन की जयंती के उपलक्ष में । 

Q . हाल ही में अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने किसे राष्ट्रीय अंतरिक्ष परिषद सलाहकार समूह में नामित किया है ?

Who has been nominated by the US Vice President to the National Space Council Advisory Group

a) कृष्णा वाविलाला / Krishna Vavilala

b) स्वस्ति सिंह / Swasti Singh

c) सेथरीरमन संगतम / Seethiraman Sangatam

d) राजीव बढयाल /Rajeev Badyal

Answer:- d) राजीव बढयाल /Rajeev Badyal

राजीव बढयाल को राष्ट्रीय अंतरिक्ष परिषद सलाहकार समूह में नामित किया है ।

अच्छा यह बताओ कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कौन है भारतीय मूल की है कमला हैरिस और अभी उन्होंने भारतीय अमेरिकी राजीव बढयाल को  राष्ट्रीय अंतरिक्ष परिषद सलाहकार समूह में नामित किया है। 

समूह को एक मजबूत और जिम्मेदार अमेरिकी अंतरिक्ष उद्यम को बनाए रखने और वर्तमान और भावी पीढ़ियों के लिए अंतरिक्ष को संरक्षित करने का काम सौंपा गया है।

Amazon के प्रोजेक्ट कुइपर के उपाध्यक्ष बड्याल, हैरिस द्वारा 16 दिसंबर को राष्ट्रीय अंतरिक्ष परिषद के उपयोगकर्ता सलाहकार समूह (यूएजी) में नामित 30 अंतरिक्ष विशेषज्ञों में से एक हैं।

हैरिस ने UAG के अध्यक्ष के रूप में अमेरिकी वायुसेना के रिटायर जनरल लेस्टर लायल्स को नामित किया था।

Q . हाल ही में देश का दूसरा सबसे लंबा केबल वाले 8 लेन जुआरी ब्रिज का उद्घाटन किया ?

Who inaugurated the country’s second longest cable-stayed 8-lane Zuari Bridge?

a) सिक्किम / Sikkim

b) मेघालय / Meghalaya 

c) गोवा/ Goa

d) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh

Answer:- c) गोवा/ Goa 

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने Goa में देश के दूसरे सबसे लंबे केबल वाले 8 लेन जुआरी ब्रिज का उद्घाटन किया। 

उन्होंने एकीकृत संचालन प्रबंधन के लिए PWD गोवा ऐप भी लॉन्च किया। 

Goa  सरकार की बीमा योजना के जरिये मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पुल निर्माण के वक़्त  मरने वाले श्रमिकों के परिवारजनों को 2-2 लाख रुपये दिए हैं।

जुआरी ब्रिज के बारे में:

जुआरी ब्रिज उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा के बीच एक पुल है। 

यह NH 66 को ज़ुआरी नदी के ज्वारीय भाग पर, अगाकैम और कोरटालिम के गांवों के बीच ले जाता है। 

यह कोंकण रेलवे ब्रिज से कुछ मीटर नीचे की तरफ है। 

640 मीटर लंबा पुल और दोनों तरफ 13.20 Km लंबी सड़कें तीन चरणों में बनाई गई हैं। 

जुआरी ब्रिज का कार्य जून 2016 में प्रारंभ हुआ था।

Q . हाल ही में RTI में जवाबदेही में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य कौन सा बना है ?

Which has become the worst performing state in RTI accountability?

a) तमिलनाडु / Tamil Nadu

b) उड़ीसा / Odisha 

c) केरल / Kerala

d) पश्चिम बंगाल/ West Bengal

Answer:- a) तमिलनाडु / Tamil Nadu

अभी हाल ही में सतर्क नागरिक संगठन ने सूचना का अधिकार यानी कि आरटीआई यानी कि राइट टू इंफॉर्मेशन अधिनियम 2022 के तहत जवाबदेही रिपोर्ट कार्ड जारी किया है ।

जो बताता है कि तमिलनाडु आरटीआई जवाबदेही में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य बना है ।

जिसके निपटान दर मात्र 14% है।

 तमिलनाडु के बाद महाराष्ट्र के जवाबदेही में दूसरा सबसे खराब स्थिति वाला राज्य है जिसकी निपटान दर 30% है ।

आरटीआई मतलब राइट टू इनफार्मेशन एक्ट अधिनियम के तहत देश का कोई भी नागरिक किसी भी सरकारी डिपार्टमेंट से पूछताछ कर सकता है ।

तमिलनाडु की कैपिटल चेन्नई है ।

चेन्नई में ही चमड़ा अनुसंधान केंद्र आपको मिलेगा ।

भारत का पहला निजी रॉकेट इंजन कारखाना कहाँ पर खुला चेन्नई में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *