इस लेख में हम बात करेंगे फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? फेसबुक क्या है ये शायद सभी इंटरनेट यूजर जानते हैं। लेकिन क्या आप Facebook se paise kamane ke tarike के बारे में जानते हैं?
जी हाँ, आपने बिल्कुल सही सुना कि आप Facebook से पैसे कमा सकते हैं.
यह बात सुन कर बहोत लोगो को आश्चर्य जरूर होगा परन्तु सत्य तो यही है की आप facebook से पैसे कमा सकते है।
तो चलिए जानते है की facebook se paise kaise kamaye जा सकते है।
सबसे पहले मै आप सभी से पूछना चाहूंगा की आज से पहले आप सभी ने फेसबुक का इस्तेमाल किउ किया है।
शायद हम सभी का उत्तर यही होगा कि फेसबुक का इस्तेमाल तो हमने सिर्फ लाइक्स और शेयर पाने के लिए किया है।
मगर क्या आपको ये ज्ञात है की फेसबुक से पैसे भी कमाए जा सकते है।
अगर ध्यान से जाना जाए तोह आप पाएंगे की असल में ऐसे अनेको तरीके है जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं. जिनके बारे में आज हम जानेंगे।
एक बात तो हम पहले से ही जानते हैं कि अगर आपको कुछ करने में मजा आता है,
तो यकीन मानिए उस काम को करने से आपको कभी नहीं लगेगा कि आप कोई काम को करने में कभी भी बोरियत नहीं आएगी और आप वो काम और भी मनोरंजक तरीके से कर पाएंगे।
इसके साथ ही उस काम को करने से अगर आपको पैसे मिलते हैं तो क्या बात है।
हम सभी हर दिन फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो मैंने सोचा क्यों न आप लोगो को आज ये साझाया जाए की फेसबुक पेज से किन किन तरीको से पैसे कमाए जा सकते है।
आप लोगों को फेसबुक पेज से पैसे कमाने का तरीका बताया जाए.
- Facebook क्या है?
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2023
- 1# Products को बेचकर कैसे पैसे कमाए
- 2# Freelance Facebook Marketer बनकर पैसे कमाए
- 3# Facebook Apps से पैसे कमाए
- 4# Facebook Account को बेचकर पैसे कमाए
- 5# Facebook Group से पैसे कमाए
- 6# PPC Network से पैसे कमाए
- 7# PPV Program Join करें
- 8# PPD Program Join करें
- Facebook पेज से कितने पैसे मिलते है और कितने followers होने चाहिए।
Facebook क्या है?
यह नाम “फेसबुक” के नाम से बहुत प्रसिद्ध है।
यह एक सोशल नेटवर्क है जिसके उपयोग से हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं।
दूसरे शब्दों में, यह दूसरे लोगों के साथ जुड़ने का एक तरीका है।
जैसा कि हम पहले से ही जानते हैं कि Facebook बिल्कुल मुफ्त है, इसमें हम अकाउंट बना सकते हैं, पेज बना सकते है और भरपूर इसका उपयोग कर सकते है।
एक बात में मैं आपको अभी से यह बताना चाहता हूं कि Facebook आपको कभी भी कोई काम करने के पैसे नहीं देगा,
लेकिन हाँ यह भी उतना ही सच है कि हम इसका इस्तेमाल करके पैसे जरूर कमा सकते हैं।
क्योंकि Facebook में लाखों लोगों का Account है और जिन तक हम बहुत ही आसानी से पहुँच सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि हम facebook se paise kaise kamaye।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2023
यहाँ में आपके समक्ष कुछ ऐसे तरीको का वर्णन करने जा रहा हु जिनका इस्तेमाल करके कोई भी इंसान बड़ी ही सरलता से facebook से पैसे कमा सकता है।
इस सेक्शन में फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके पर फोकस किया जाएगा।
facebook se paise kaise kamaye कमाने के कई तरीके हैं, लेकिन यह खंड मुख्य रूप से सबसे लोकप्रिय तरीकों पर ध्यान केंद्रित करेगा: उत्पादों का विज्ञापन और बिक्री।
विज्ञापन फेसबुक से पैसे कमाने का पहला जरिया है।
विज्ञापन कई तरह से किया जा सकता है जैसे प्रायोजित पोस्ट, प्रचारित पोस्ट, या न्यूज़फ़ीड पर विज्ञापन।
Step 1: सबसे पहले Niche ढूंढे
आपको सबसे पहले यह सोचना होगा कि आपको किस टॉपिक पर ज्यादा जानकारी है।
उसी के हिसाब से आप उस niche में ही अच्छा लिख सकते हैं और उसमें आपका इंटरेस्ट ज्यादा है.
कहा जाता है जिस काम में आपकी रूचि होगी वो काम आप बड़े मैं से करेंगे और जिस काम में रूचि नहीं होगी उसमे आप अपनी काबिलियत माहि दिखा पाएंगे।
तो सबसे पहले ये ढूंढिए की आपकी रूचि किस विषय में है।
Step 2: अपना फेसबुक पेज बनाये और उसमे कांटेंट publish करें।
कहा जाता है कि facebook पेज से काफी ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है।
हाँ, यह सच है, लेकिन यदि आप लगातार अच्छी सामग्री प्रकाशित करते हैं, तो आपके विज़िटर आप पर भरोसा करेंगे और ऐसे ही आप अधिक से अधिक दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
हर रोज़ एक नया लेख प्रकाशित करना कदापि संभव नहीं है इसीलिए उचित यही होगा की आपके पास लेख का भण्डार जरूर हो ताकि आपका काम कभी बंद न होये।
आप पोस्ट शेड्यूल भी कर सकते हैं.
Step 3: दूसरों के साथ Relationship बनायें
लेख तो आप सबने ने लिख लिए अब उसके आगे क्या करना है या भी बहोत जरूरी है।
लेख की मार्केटिंग करना याने की उसको लोगो तक पहोचने के लिए जातां करने को मार्केटिंग कहते है।
तोह मार्केटिंग के लिए लोगो से जुड़ना अति आवश्यक है।
क्योंकि जितनी ज्यादा आपके पेज की या आपकी लोकप्रियता होगी उतना ही अच्छा आपको लाभ मिलेगा।
इससे दूसरे विज्ञापनदाता आपको अपना विज्ञापन आपके पेज पर प्रकाशित करने के पैसे देंगे।
आपका उसके साथ भी अच्छा रिश्ता रहेगा और जिसका आप भविष्य में इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे प्रायोजित पोस्ट कहा जाता है।
इसके साथ ही आप दूसरे ब्रांड्स के विज्ञापन भी पब्लिश कर सकते हैं।
Step 4: Make More Money
जैसे-जैसे आपका फैन बेस बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आपके पैसे कमाने के रास्ते भी खुलते जाएंगे।
जैसे Affiliate Marketing जो की online पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।
1# Products को बेचकर कैसे पैसे कमाए
आप Facebook के Make a Offer का उपयोग करके उत्पाद बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
ऐसा करने के लिए आप अपने लिंक बॉक्स में किसी प्रोडक्ट का लिंक दे सकते हैं और उसके साथ एक कूपन कोड भी दे सकते हैं जिससे उस चीज को खरीदने वाले को उसमें छूट मिल जाए।
इसके साथ साथ ही आप एफिलिएट लिंक का उपयोग करके प्रोडक्ट बेच सकते है और उस प्रोडक्ट के बिकने पर कमीशन द्वारा कुछ पैसे कमा सकते है।
ऐसे कई ecommerce platform है जो एफिलिएट लिंक द्वारा आपको पैसे कामने का मौका देते है।
जैसे आप अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी वेबसाइटों के संबद्ध कार्यक्रमों का उपयोग कर सकते हैं।
2# Freelance Facebook Marketer बनकर पैसे कमाए
आप फेसबुक मार्केटर बनकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन एक बेहतरीन फेसबुक मार्केटर बनने के लिए आपके पास कुछ गुण होने चाहिए जैसे
आप फेसबुक के आंकड़े पढ़ने जरूर आएं। इसका मतलब यह है कि आपको पता होना चाहिए कि यह किस प्रकार की पोस्ट को प्रकाशित करने की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करता है।
आपको एक अच्छी रणनीति बनाते अवश्य आनी चाहिए क्युकि कहा जाता है किसी भी दुर्लभ कार्य को अच्छी रणनीति बनाकर बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है।
आपके लिए अच्छा facebook फ्रेंडली कंटेंट लिखने की कला होना बहुत जरूरी है।
क्योंकि इससे यह पता चल जाता है कि किस तरह की पोस्ट लोगों को ज्यादा पसंद आने वाली है।
आपको हमेशा यह पता होना चाहिए कि किस तरह का कंटेंट कब बेहतर परफॉर्म करता है।
3# Facebook Apps से पैसे कमाए
अगर आपको ऐप्स डेवलप करना पसंद है तो आप facebook से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
आप चाहें तो फेसबुक के साथ मिलकर काम कर सकते हैं या फिर अकेले ही इस काम को कर सकते हैं।
ऐप को डेवलप करने के बाद आप उसमें बैनर विज्ञापन या अन्य कंपनियों के विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
4# Facebook Account को बेचकर पैसे कमाए
यह एक चलन बन गया है कि आप अपने पुराने फेसबुक अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।
ये अकाउंट ज्यादातर दूसरे मार्केटर्स द्वारा खरीदे जाते हैं क्योंकि फेसबुक इन अकाउंट्स को ज्यादा तरजीह देता है जो पुराने हैं।
और अगर आपके अकाउंट में पहले से ही अच्छी फैन फॉलोइंग है, तो उनकी कीमत और भी ज्यादा है।
5# Facebook Group से पैसे कमाए
इसके लिए आपको सबसे पहले एक Facebook Group बनाना होगा।
और कोशिश करें कि उसके 10 हजार से ज्यादा सदस्य हों और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह सभी सदस्य सक्रिय हों।
अपने समूह के सदस्यों को हमेशा लगे रहना चाहिए। इसके लिए आप प्रासंगिक प्रश्नों, ब्लॉग पोस्ट, छवियों और चुनावों की मदद ले सकते हैं।
यहां आप नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
- सशुल्क सर्वेक्षण से [Paid Survey]
- प्रायोजित सामग्री [sponsor Content publish karke] प्रकाशित करना
- अपना उत्पाद/पुस्तक/सेवाएं बेचकर
- एफिलिएट मार्केटिंग से
6# PPC Network से पैसे कमाए
PPC (pay per click) या कॉस्ट प्रति क्लिक (CPC) यह इंटरनेट की दुनिया में विज्ञापन चालने का मॉडल है।
यह इस तरह से काम करता है की जैसे ही कोई भी यूजर इस लिंक पर क्लिक करेगा तो जो विज्ञापनदाता याने की जिसने विज्ञापन दिया है वो प्राकाशको को भुगतान करेंगे।
इनका मुलिये रूप से सिर्फ एक ही कार्य होता है विज्ञापन डाटा की साइट पर ट्रैफिक लाना।
ऐसे कई नेटवर्क हैं जैसे वायरल9, रेवकंटेंट आदि।
इसके लिए आपको ऐसे नेटवर्क में साइनअप करना होगा, फिर उनके कंटेंट को शेयर करना होगा और आपको क्लिक के हिसाब से पैसे मिलेंगे।
और अगर आपके चाहने वाले Tier 1 देशों से हैं तो आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
7# PPV Program Join करें
ये भी PPC की तरह है लेकिन इसमें Views के पैसे मिलते हैं. यह बहोत ही आसान तरीके का प्रोग्राम होता है जिसमे आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता सिर्फ आपको इनके videos दुसरो को शेयर करने होते है। जितना ज्यादा आप शेयर करेंगे उतना ज्यादा ट्रैफिक आएगा इनकी प्रोग्राम पर और जहा ट्रैफिक आता है वहा पैसे कमाने का उचित लाभ मिलता है
8# PPD Program Join करें
यह भी पीपीवी की तरह ही है लेकिन इसमें डाउनलोड्स का भुगतान मिलता है।
इसमें आपको किसी भी पीपीडी प्रोग्राम में शामिल होना है,
उनके उत्पादों को डाउनलोड करना है,
और जितना अधिक ट्रैफिक होगा, उतने ही अधिक डाउनलोड और आप अधिक डाउनलोड कमा सकते हैं।
इसके आलावा फेसबुक पेज बना कर आप खुद को या अपने बिज़नेस को या अपने ब्लॉग या वेबसाइट को promote कर सकते है।
और उसमें लगातार नई जानकारी देनी होगी, जिससे लोगों का आप पर भरोसा बढ़ेगा और वे आपके साथ काम करते रहेंगे।
ब्लॉग पढ़ना शुरू कर देंगे.
जो भी तरीके मैंने आप लोगों के साथ साझा किए हैं, वे सभी उपयोगी तरीके हैं।
लेकिन याद रखने वाली बात यह है कि सबसे पहले पेज को अच्छे तरीके से बनाने के बारे में सोचें और फिर उससे कमाई करें।
आपका उद्देश्य यह होना चाहिए कि आप लोगों तक सर्वोत्तम जानकारी कैसे पहुंचाते हैं, न कि केवल विज्ञापन लिंक साझा करते हैं।
क्योंकि लोगों को मूर्ख समझने की गलती मत करो, उनके पास तुमसे ज्यादा समझ है।
जब तक आप अच्छा कंटेंट पब्लिश करते रहेंगे वे आपसे जुड़े रहेंगे और जब उन्हें लगेगा की आप उनको मुर्ख बना रहे है और कुछ भी content दाल रहे है तो वो आपको छोड़ कर किसी और पेज पर चले जाएंगे।
Facebook पेज से कितने पैसे मिलते है और कितने followers होने चाहिए।
यह सवाल अक्सर उन लोगों के मन में उठता है जो Facebook से पैसे कमाना चाहते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको 10k followers या इससे भी ज्यादा followers की आवश्यकता होती है.
केवल इतना ही पर्याप्त नहीं है आपके द्वारा अपलोड किये गए वीडियो पर 30k या उससे ज्यादा व्यूज होने आवश्यक है वो भी बीते 60 दिनों में। उसके बाद ही आपकी कमाई शुरू होती है।
और जितने ज्यादा व्यूज होंगे, उतनी ही ज्यादा आप कमाएंगे।
[…] Also Read :- Facebook se Paise Kasie Kamaye […]