जैसा की हम सब जानते ही है की UPSC दुनिया भर की कठिन परीक्षाओ में से एक है। अतः इसकी तैयारी करना भी बेहद कठिन होता है। इसके लिए आपको अनेको किताबो का अध्यन भजि करना पड़ता है।
जिसमे से NCRT Books For UPSC बहुत ज्यादा जरूरी होती है।
इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको उन् NCRT Books For UPSC के बारे में बताएँगे जो बहुत जरूरी होती है किसी भी UPSC के उम्मीदवार के लिए।
ये आर्टिकल हमने खूब ढेर साड़ी रिसर्च करके लिखा है उसके पछात ही आपके सामने ये आर्टिकल रखा है।
तो दोस्तों चलिए शुरू करते है jaankariinhindi के इस आर्टिकल को और विस्तार से समझने की ओर।
IAS परीक्षा की तैयारी के लिए NCERT की पुस्तकें अवश्य पढ़ें – ऑनलाइन खरीदें
IAS परीक्षा की तैयारी के लिए कौन-सी NCERT पुस्तकें अवश्य पढ़ें?
हमने कई बार उल्लेख किया है कि NCRT Books For UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए सबसे अच्छी किताबें हैं।
NCERT स्कूली बच्चों के लिए पाठ्यपुस्तक होने के कारण बहुत ही सरल और स्पष्ट तरीके से लिखी गई हैं।
इन पाठ्यपुस्तकों को सीखना काफी आसान है और इस प्रकार यह मूल सिद्धांतों को समझने में आपका बहुत समय बचाने में मदद करती हैं।
IAS/IPS परीक्षा में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आपको NCERT पाठ्यपुस्तकों से कई प्रश्न मिलेंगे।
यदि उम्मीदवारों के पास पर्याप्त समय है, तो हमेशा यह सलाह दी जाती है कि वे कक्षा 6 कि NCERT के पाठों से शुरू करें और सभी उससे जुड़े विषयों के लिए कक्षा 12 कि किताबो तक पढ़ें।
हमें यह जानने के लिए उम्मीदवारों से ईमेल मिलते हैं कि क्या सभी महत्वपूर्ण NCERT (कक्षा 6-12) की हार्ड कॉपी को बंडल के रूप में खरीदने का कोई तरीका है।
इस पोस्ट में, हम आपको NCRT Books For UPSC के चयन में मदद करेंगे
Also Read
Buy 40 NCERT Books (Class 6-12) as a set from Amazon
हमने NCRT Books For UPSC की बुक लिस्ट में टोटल 40 किताबे suggest की है जिनको पड़ना आपके लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होगा और ये भी बतया है की ये किताबे आपको कहा से मिल सकती है।
वैसे ये किताबे आपको अपने लोकल स्टोर से भी मिल सकती है परन्तु आपको अलग अलग दूकान के चक्कर मारने पड़ेंगे और बहुत ही परिश्रम करना पड़ेगा।
इसीलिए हमने ये साड़ी किताबे अमेज़न से ढूंढ कर आपके लिए निकली है आपको केवल इनको क्लिक करके खरीदने की देरी है बस। ये बुक्स आपके पास स्वयं ही पहुंच जाएँगी और आपको ज्यादा परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।
तो बहुत बाते हो गई है दोस्तों चलिए वापस आपने टॉपिक कि ओर और जाँगते है NCRT Books For UPSC के बारे में जो की अपना असल मुद्दा है अभी।
इस लिंक पर क्लिक करें। यह आपको अमेज़न वेबसाइट पर ले जाएगा जहाँ से आप एक बंडल के रूप में 40 एनसीईआरटी पुस्तकें (कक्षा 6-12) खरीद सकते हैं।
यह एक बेहतरीन विकल्प है जो अलग-अलग पुस्तकों की खोज में आपका बहुत समय बचा सकता है।
UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए NCERT की कौन सी पुस्तकें अवश्य पढ़ें?
GS (Pre या Mains ) के लिए, उम्मीदवारों को नीचे दिए गए विषयों पर एनसीईआरटी के सब्जेक्ट पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है : History, Geography, Economics, Political Science, Sociology, Fine Arts and Science.
हमने कई UPSC की तैयारी कर रहे उम्मदवारो से बात कि और उन्होंने ने हमे बताया की उन्हें सबसे इम्पोर्टेन्ट lesson का चयन करने में मुश्किल जाती है इसीलिए हमने उनकी सहायता के लिए ये आर्टिकल लिखने का प्रयास किया है।
वैसे देखा जाए तो सभी NCERT महत्वपूर्ण हैं, कित्नु अगर परीक्षा पास हो तो हमे जो सबसे ज्यादा जरूरी बुक होगी उसका ही चयन करना होगा।
हमने देखा है कि कई विध्यार्ती इस बात को लेकर भ्रम में रहते हैं कि NCERT के कौन से chapter को पढ़ा जाए (विशेषकर सामान्य विज्ञान याने कि General Science जैसे विषयों के लिए)।
ये प्रश्न और अनुरोध बिल्कुल स्वाभाविक हैं।
हमने आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए अनिवार्य रूप से पढ़ी जाने वाली एनसीईआरटी पुस्तकों के बारे में विस्तार से एक लेख पोस्ट करने के बारे में सोचा है ।
History – Must Read NCERT Books
Class8th – Our Pasts III – Part 1, Part 2
Class9th – India & the Contemporary World 1
Class10th – India & the Contemporary World II
Class11th – Themes in World History (Focus on Industrial Revolution)
Class12th – Themes in Indian History I, Themes in Indian History II, Themes in Indian History III
Geography – Must Read NCRT Books For UPSC
Class6th – The Earth: Our Habitat
Class8th – Resources & Development
Class9th – Contemporary India 1
Class10th – Contemporary India 1I
Class11th – Fundamentals of Physical Geography,
Class11th – India – Physical Environment
Class12th – Fundamentals of Human Geography,
Class12th – India – People & Economy
Economics – Must Read NCERT Books
Class9th – Economics
Class10th – Understanding Economic Development
Class11th – Indian Economic Development
Class12th – Introductory Microeconomics
Class12th – Introductory Macroeconomics,
Class XII – Supplementary reading material in Economics – Introductory Macroeconomics
Political Science – Must Read NCERT Books
Class9th – Democratic Politics I
Class10th – Democratic Politics II
Class11th – Indian Constitution at Work
Class11th – Political Theory
Class12th – Contemporary World Politics (8th – Environment & Natural Resources)
Class12th – Politics in India Since Independence
Sociology – Must Read NCERT Books
Introductory Sociology Textbook for Class – 11
Class12th – Social Change & Development in India
Indian Society Textbook in Sociology for Class XII
Culture/Fine Arts – Must Read NCERT Books
Class11th – An Introduction to Indian Art
Science – Must Read NCERT Books
जो उम्मीदवार साइंस स्ट्रीम से है उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कम से कम इन चुने गए chapters को अच्छे से पढ़े जिस जिस कक्षा के लिए हमने बताया हुआ है।
Class6th – Chapter 9: The Living Organisms & their Surroundings
Class7th – Chapter 7: Weather, Climate & Adaptations of Animals, Chapter 9: Soil
Class8th – Chapter 1: Crop Production & Management, Chapter 5: Coal & Petroleum, Chapter 7: Conservation of Plants & Animals, Chapter 12: Friction, Chapter 18: Pollution of Air & Water
Class9th – Chapter 14: Natural Resources
Class10th – Chapter 14: Sources of Energy, Chapter 15: Our Environment, Chapter 16: Management of Natural Resources
Biology Textbook for Class – 11
Class12th (Biology) – Unit X: Ecology ( Chapter 13 – Organisms & Population, Chapter 14 – Ecosystem, Chapter 15 – Biodiversity & Conservation, Chapter 16 – Environmental Issues)
BUY ALL 40 Books at once :- BUY NOW
एनसीईआरटी की किताबें ऑनलाइन कैसे खरीदें (व्यक्तिगत रूप से)?
आप अमेज़न से NCRT Books For UPSC की किताबें ऑनलाइन खरीद सकते हैं और उन्हें अपने घर पर मंगवा सकते हैं।
इसके अलावा NCRT Books For UPSC के नज़रिये से कोई ख़ास बुक नहीं है जो हमे ऊपर न लिखी हो।
ये बुक्स पर्याप्त है IAS की तैयारी के लिए।
इसके अतिरिक्त आप मागज़ीने और समाचार पत्र भी नियम से पढ़े किउकी ये भी बहोत जरूरी है UPSC के नज़रिये से।
आशा करते है दोस्तों आप सभी को ये आर्टिकल NCRT Books For UPSC पढ़के काफी मदद मिली होगी।
और आपके पास ये आर्टिकल के जरिये पर्याप्त जानकारी मिली होगी। अगर आपको लगता है की हमसे कोई चीज छूट गई है और आपसे निम्र निवेदन है की कमेंट करके आप हमे सूचित करे ताकि सबके पास ये जानकारी अवश्य पूर्ण रूप से पहुंचे।
[…] कर्रेंट अफेयर्स इन हिंदी के बारे में और जानने के लिए ये देखे : Ncert Books For Upsc […]